भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हिन्दी विभाग व फैरोस्क्रेप ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हिन्दी विभाग व फैरोस्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नारा, चित्रकला व विडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फैरोस्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन ने अपनी सहभागिता निभाते हुये विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री पंकज त्यागी महाप्रबंधक कार्मिक प्रशासन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विधि फैरोस्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय, भिलाई थे। विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक कुमार शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, अस्पताल परिसर सेक्टर-9, डॉ. दीपक शर्मा मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला उपस्थित हुई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व परिचय डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी ने दिया।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सप्रा संयुक्ता पाढ़ी ने बताया स्वस्थ जीवन शैली को बनाये रखने के लिये पोशक व संतुलित आहारों से पूर्ण भोजन पद्धति के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये हर वर्ष सितम्बर माह को पोषण माह के रुप में मनाया जाता है। विद्यार्थियों को अच्छे खान पान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वयं सेवको ने पोषण पाहाड़ा प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
अपने आतिथ्य उद्बोधन में श्री अभिषेक कुमार ने कहा हमें स्वस्थ जीवन के लिये समुचित पोषक आहार और व्यवस्थित दैनिक जीवनचर्या की आवष्यकता होती है हमारे पूर्वजों ने कहा है जैसा अन्न वैसा मन।
मुख्य अतिथि श्री पंकज त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हर्ष का विषय है कि फैरोस्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय के राजभाषा विभाग पोषण पखवाड़ा में अपनी सहभागिता निभा रहा है इस बार पोशण पखवाड़े का विषय आहार एवं पोशण तथा शिक्षा रखा गया है। श्री त्यागी ने बताया किस प्रकार विद्यार्थियों को पोषक तत्वों की कमी और अधिकता प्रभावित करती है सही और संतुलित पोषण के बिना हमारा दैनिक जीवन व पढ़ाई प्रभावित होती है इस महत्व को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी समझ सकते है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियोें को जंकफूड से दूर रह ताजा व पोष्टिक भोजन लेने की सलाह दी तथा बताया कि हमें अपने भोजन में अनाज, फल, मेवा एवं हरी सब्जियों को शामिल करना चाहिये।
डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिये हिन्दी विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना को बधाई दी व कहा स्वस्थ भारत मजबूत भारत की थीम पर हम जागरुकता अभियान चलाना होगा।
विभिन्न प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित, सप्रा शर्मिला सामली सप्रा वाणिज्य थे। कार्यक्रम में मनीष कुमार कुमार ठाकुर अधिकारी टीएनडीए व विभिन्न संकायों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। सभी ने शपथ ली की भविष्य में स्वस्थ एवं संपूर्ण आहार लेंगे और फास्ट फूड से दूर रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। सप्रा संयुक्ता पाढी नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।
विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-
चित्रकला (पोषक आहार एवं स्वास्थ्य)- प्रथम - अंजली शर्मा - बीबीए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय - गायत्री चंद्राकर - बीएड प्रथम सेमेस्टर, तृतीय - अंकिता रॉय - बीएड प्रथम सेमेस्टर
नारा (पोषक भोजन खाना है, स्वस्थ भारत बनाना है।)- प्रथम - पी एम डेजी - बीकॉम, द्वितीय वर्ष द्वितीय - आस्था महादिक - बीकॉम द्वितीय वर्ष, तृतीय - अंजली षर्मा - बीबीए तृतीय सेमेस्टर
वीडियो मेकिंग (पोषण महत्व को रेखांकित करते हुए)-प्रथम - नेहा राय - बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय - प्रतीक मिश्रा - बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय - सुजीत - बीए तृतीय वर्ष ।