भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा सेक्टर भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा सेक्टर भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया|
सर्वप्रथम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के आरंभ एवं उद्देश्यों के बारे में बताया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने अपने कार्यक्राल के अनुभवों को साझा करते हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता शिविर एवं गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय की आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ देबजानी मुख़र्जी ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाये रखने एवं सभी को स्वच्छ वातावरण रखने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम के दौरान सत्र 2021-22 के छात्रों को B एवं C प्रमाण पत्र प्रदान किया गया| राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेविकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी| छत्तीसगढ़ की धरती को नमन करते हुए छात्रों ने छत्तीसगढ़ी गीतों की धुन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया| कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, अन्य प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे|
कार्यकम में मंच संचालन NSS स्वयंसेविका कोमल कारिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन NSS स्वयंसेवक राहुल कोरी ने दिया| कार्यक्रम में कुल 134 स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।