नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. कोरोना की जो रफ्तार दिख रही है, उससे स्पष्ट है कि देश से अ...
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. कोरोना की जो रफ्तार दिख रही है, उससे स्पष्ट है कि देश से अब भी कोरोना का खतरा नहीं टला है. भारत में एक दिन में कोविड के नए मामलों की संख्या अब भी 5 हजार से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस खतरनाक महामारी से 20 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, कोरोना के एक्टिव मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले 46,342 से कम होकर 45,281 पर आ गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड के 5,383 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,45,58,425 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5,28,449 पहुंच गया है. देश में एक्टिव केस कोरोना वायरस के कुल मामलों के .10 फीसदी हैं. वहीं, देश में कोविड से रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है जो राहत की बात है. बीते 24 घंटे में एक्टिव केसों में 1,061 की कमी आई है.
देश में कब कितने हुए कोरोना केस
बता दें कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20
लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई
थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60
लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर
को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़
से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और
23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण
के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.