बाल विवाह के जरिए बेची गई एक मासूम बच्ची को गुरुवार को बचा लिया गया। बच्ची को एक शख्स ने विवाह के बहाने बेच दिया था। फिलहाल, धौलपुर जिले...
बाल विवाह के जरिए बेची गई एक मासूम बच्ची को गुरुवार को बचा लिया गया। बच्ची को एक शख्स ने विवाह के बहाने बेच दिया था। फिलहाल, धौलपुर जिले की रहने वाली लड़की को मेडिकल जांच के बाद शहर के सरकारी आश्रय गृह भेज दिया गया है।
नाबालिग लड़की ने जो पुलिस को बयान दिए हैं। उसके मुताबिक उसकी मां के लिव-इन पार्टनर ने पिछले साल दिसंबर में 40 साल के एक शख्स से 3 लाख रुपये में इसका सौदा किया था। उसका पति उसी जिले के दूसरे गांव का रहने वाला है।
जयपुर के जवाहर सर्कल थाने में पोक्सो व अन्य संबंधित धाराओं के तहत जीरो प्राथमिकी दर्ज कर धौलपुर भेज दिया गया है। जवाहर सर्कल के थाना प्रभारी राधारमण गुप्ता ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के सदस्यों ने नाबालिग को ढूंढ निकाला और पुलिस को सौंप दिया। पोक्सो और संबंधित धाराओं के तहत एक शून्य प्राथमिकी दर्ज की जाती है।