रायपुर । असल बात न्यूज़।। रेलवे के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मार्ग से जाने वाली लगभग 66 ट्रेनों को अचानक कैंसिल कर दिया गया है। इसस...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
रेलवे के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मार्ग से जाने वाली लगभग 66 ट्रेनों को अचानक कैंसिल कर दिया गया है। इससे हजारों की संख्या में लोगों की यात्रा कैंसिल हो गई है वही हजारों लोग रास्ते में फंस गए हैं। ये सभी ट्रेन आगामी 8 दिनों के लिए स्थगित की गई है। जो यात्री ट्रेन अचानक कैंसिल होने से रास्ते में फंस गए हैं उन्हें रवाना करने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा क्या व्यवस्था की गई है फिलहाल यह पता नहीं चल सका है।
रेल प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन में रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री- नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 22 सितंबर से 29 सितंबर तक 08 दिनों तक किया जा रहा है जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। लेकिन रेलवे के द्वारा ट्रेनों को कैंसल करने की सूचना अचानक दी गई है जिससे हजारों लोग रास्ते में फंस गए हैं।