रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत आगामी आदेश तक जोन कमिश्नरों की नवीन...
रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत आगामी आदेश तक जोन कमिश्नरों की नवीन पदस्थापना के तहत जोन 4 कमिश्नर विनय मिश्रा को जोन कमिश्नर जोन 1 एवं 2, उपायुक्त एवं जोन 1 कमिश्नर मती कृष्णा खटिक को जोन कमिश्नर जोन 3 एवं उपायुक्त सा.प्र.वि., सूचना का अधिकारी, जोन 8 कमिश्नर अरूण धु्रव को जोन कमिश्नर जोन 4, जोन 7 कमिश्नर ए.के. हालदार को जोन कमिश्नर जोन 6, उपायुक्त (स्वास्थ्य) निर्वाचन जनगणना, जोन 2 कमिश्नर विनोद पाण्डेय को जोन कमिश्नर जोन 7 एवं सचिव, जोन 6 कमिश्नर नेतराम चंद्राकर को जोन कमिश्नर जोन 8, उपायुक्त एवं जोन 3 कमिश्नर आर.के. डोंगरे को जोन कमिश्नर 9 एवं उपायुक्त राजस्व, बाजार, नजूल में पदस्थ किया गया है। वहीं राजेश गुप्ता जोन कमिश्नर जोन 5 एवं दिनेश कोसरिया जोन कमिश्नर जोन 10 में यथावत रखा गया है। उक्ताशय का प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।