Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेल समाचार, कई ट्रेन बीच में ही समाप्त होगी,गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पुनः प्रारम्भ

  रायपुर,बिलासपुर । असल बात न्यूज़।।                      रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत...

Also Read

 

रायपुर,बिलासपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

                    रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत खापरी रेलवे स्टेशन का यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है । यह कार्य  29 सितम्बर को किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । 

बीच में समाप्त होने वाली गड़िया:- 

1. दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर, 2022 को छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली 11039 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोंदिया एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन में ही समाप्त होगी । 

2. दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर, 2022 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया- छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन में ही समाप्त होगी एवं दोनों गाडियाँ गोंदिया-वर्धा-गोंदिया के बीच चलेगी । 

                    वहीं  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है । इसी कड़ी में 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 02 अक्टूबर, 2022 से, 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 02 अक्टूम्बर, 2022 से दोनों ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । इन ट्रेनों मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेशानुसार चलते रहेगा । 

                   गाड़ी संख्या 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 02 अक्टूबर, 2022 से गोंदिया  से 10.35 बजे रवाना होकर बल्हारशाह 16.15 बजे पहुचेगी । इस गाड़ी का 27 स्टेशनों में ठहराव की सुविधा रहेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 02 अक्टूम्बर, 2022 से बल्हारशाह से 16.30 बजे रवाना होकर गोंदिया 23.45 बजे पहुचेगी । इस गाड़ी का 27 स्टेशनों में ठहराव की सुविधा रहेगी ।