जामुल,दुर्ग। असल बात न्यूज़।। जामुल नगर पालिका क्षेत्र के सुरडुग जलाशय के शीर्ष कार्य एवं मैहर के जीर्णोद्धार हेतु राज्य सरकार ने लगभग ...
जामुल,दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
जामुल नगर पालिका क्षेत्र के सुरडुग जलाशय के शीर्ष कार्य एवं मैहर के जीर्णोद्धार हेतु राज्य सरकार ने लगभग 98. 22 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। माना जा रहा है कि इससे क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओ का विस्तार किया जा सकेगा तथा किसानों को फायदा मिलेगा। इस कार्य को स्वीकृति मिलने से ही स्थानीय नागरिकों में खुशी व्याप्त है। कांग्रेस की जामुल ब्लॉक इकाई ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा क्षेत्र के विधायक गुरु रूद्र कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
किसानों के हित में सुरडुग जलाशय के लिए 98.22लाख स्वीकृति कराये जाने पर क्षेत्र के किसान एवं सुरडुग गांव के किसानों ने मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार जी एवं मुख्य मंत्री भूपेश बधेल जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया सुरडुग गांव के प्रमुख तेजस्वी सिंह ठाकुर सीताराम वर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, डामन लाल वर्मा, नन्दलाल वर्मा, श्याम रतन यादव, अलख राम साहू वरिष्ठ कांग्रेसी मधुसूदन लाल हिरवानी बालक दास चतुर्वेदी, मोहन मारखण्डे, चन्दूलाल दिवाकर जनार्दन वर्मा ने खुशी ब्यक्त किया तथा कहा है कि इस जलाशय जीर्णोद्धार से निश्चय ही किसानों को लाभ मिलेगा ।