सूरजपुर: प्रतापपुर थाना इलाके में पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर...
सूरजपुर: प्रतापपुर थाना इलाके में पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करसी नवापारा गांव का है.
कुशियारो बाई खेत से काम कर कर घर लौटी तभी मामूली बात पर उसका पति रामेश्वर मरावी से विवाद हो गया. गुस्साए रामेश्वर ने धारदार हथियार से कुशियारो बाई के सिर पर वार कर दिया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
प्रतापपुर थाना को जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.