भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में क...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कॉमजेनिथ के अंतर्गत इक्फ़ाई बिज़नेस स्कूल के साथ कैरियर एडवांसमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया| इस सेमिनार में छात्रों के लिए महाविद्यालय से लेकर उद्योग जगत परिवर्तन एवं उसकी अपेक्षा के अनुरूप तैयारी के बारे में बताया गया ।
इक्फ़ाई बिज़नेस स्कूल बैंगलोर की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर डॉ स्वेता पुनीत इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता थी| उन्होंने वर्तमान समय में डिजिटल स्किल की उपयोगिता पर ज़ोर दिया| क्फ़ाई बिज़नेस स्कूल बैंगलोर के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजय अशतकर ने कहा कि अच्छी संस्थाओं से एमबीए करने वालों छात्रों को निश्चय ही अच्छी प्लेसमेंट मिलती है| आज के समय में संचार की अच्छी गुणवत्ता सर्वप्रथम आवश्यक है| महाविद्यालय के प्राचार्य एम जी रोईमोन भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने ने दोनों विभागों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनायें दी| कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा ने दिया| एवं धन्यवाद ज्ञापन एम. कॉम. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पल्लवी निषाद ने दिया ।
इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सूसन आर. अब्राहम उपस्थित थी| इस कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री एस निसदी द्वारा किया गया| छात्रों का वक्ता के साथ बहुत अच्छा संवाद हुआ| इस कार्यक्रम में विभाग के टीचिंग स्टाफ मेंबर उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम'को चलाने में सहयोग दिया ।