महगामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गोड्डा में जल सत्याग्रह पर बैठ गयी. सामाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक राष्ट्र...
महगामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गोड्डा में जल सत्याग्रह पर बैठ गयी. सामाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-133 की मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा में जल सत्याग्रह पर बैठीं हैं. मामला महगामा विधानसभा क्षेत्र का है. मरहमा से पिरपैंती जाने वाली एनएच 133 की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है. बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. बरसात की वजह से गड्ढे पानी से भरे हुए हैं. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी सड़क पर कांग्रेस विधायक दिपिका पांडे सिंह एक गड्ढे पर बैंठ गयी और लोटे से गड्ढे का पानी खुद पर उढ़ेलने लगी. उन्होंने कहा कि जबतक इस सड़क पर मरम्मती का काम शुरू नहीं हो जाता है, वह पानी में ही रहेंगीं.