Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नौकरी से निकालने का लिया बदला : खुर्सीपार के व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड निकला पूर्व ड्राइवर

  दुर्ग: खुर्सीपार दीनदयाल पुरम में 21 सितंबर को किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार  क...

Also Read

 


दुर्ग: खुर्सीपार दीनदयाल पुरम में 21 सितंबर को किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार  किया है. आरोपी व्यापारी के घर के सामने से रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे. बैग में रखे 3 लाख नगदी और दुकान की चाबी लेकर भाग गए थे.

 सूचना पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें 3 लड़के लूट वारदात को अंजाम देते देखे गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के दिन से टूटू उर्फ रोहित पासवान घर से गायब है. सीसीटीवी फुटेज में भी रोहित और दूसरा लड़का अमन खान होना पता चला.

साइबर सेल की मदद से आरोपी अमन खान की मोबाइल नंबर के आधार पर पातासाजी की गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. रोहित और अमन ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पूछताछ में बताया कि 4 लोगों ने मिलकर किराना व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 1 लाख 58 हजार और घटना में इस्तेमाल एक्टिवा और मोबाइल बरामद किया है. बाकी नगदी की रिकवरी पुलिस के द्वारा की जाएगी.

 दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''आरोपी अमजद खान पूर्व ड्राइवर था. दिसंबर माह में लापरवाही और पैसे की हेराफेरी करने पर नौकरी से निकाल दिया गया था. आरोपी अजमद ने नौकरी से निकलने के बाद व्यापारी से लूट की योजना बनाई. योजना के तहत आरोपी अमजद खान ने मोहल्ले के टूटू उर्फ रोहित, अमन खान,और दध्यराज के साथ मिलकर प्लानिंग की.'' पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.