रायपुर । असल बात न्यूज़।। भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजय शुक्ला, राज्य में अब नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक होंगे। उन्हें आज यह जिम्मेदारी स...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजय शुक्ला, राज्य में अब नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक होंगे। उन्हें आज यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस पद पर पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी राकेश चतुर्वेदी सेवानिवृत्त हो गए हैं जिसके बाद श्री शुक्ला को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि श्री चतुर्वेदी में इस पद पर रहते हुए राज्य में वनों के विकास तथा संरक्षण के लिए कई सारी नई योजनाये शुरू की। संजय शुक्ला छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ मर्यादित के प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी पूर्व से संभाल रहे हैं और वे नए पद के साथ इस जिम्मेदारी को भी संभालते रहेंगे।