बिलासपुर: एक सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरकारी कर्मचारी ने एक 13 साल की लड़की को पिछले साल जून में गिफ्ट देने के बहा...
बिलासपुर: एक सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरकारी कर्मचारी ने एक 13 साल की लड़की को पिछले साल जून में गिफ्ट देने के बहाने अपने घर बुलाया. फिर लड़की को कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. यही नहीं उसने नाबालिग को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी.
आरोपी ने करीब साल भर सोशल मीडिया पर दोस्ती किया और गिफ्ट देने का बहाना बनाकर लड़की को अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद से वह सोशल मीडिया में गंदे गंदे मैसेज भी करने लगा था.
युवक की घटिया हरकत से लड़की परेशान हो गई. लेकिन डर के कारण अपने परिजन को कुछ नहीं बताया. जब लड़की के परिजनों ने उसका मोबाइल देखा तब इस मामले की जानकारी हुई. इसके बाद परिजन ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. लड़की का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज किया.
इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से युवक फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन वह 2 महीने से मोबाइल बंद कर फरार था. कुछ दिन पहले ही युवक ने अपने परिवार को शिर्डी से फोन किया था तब जाकर पुलिस को उसका सुराग लगा और उसे गिरफ्तार किया.