रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. जानकारों की राय है कि महंगाई दर में लगातार हो रही ...
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. जानकारों की राय है कि महंगाई दर में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई रेपो रेट में एक बार फिर इजाफा कर सकता है. गौरतलब है कि बीते दिन अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने इंट्रेस्ट रेट में इजाफा किया था जिसके बाद से ही कयास लगाये जाने लगे थे कि रिजर्व बैंक भी ब्याज दर बढ़ा सकता है. इससे पहले आरबीआई ने जून और अगस्त महीने में रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था.
RBI ने मई में अचानक बढ़ा दी थी ब्याज दर: गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में आरबीआई ने ब्याज दर को अचानक 0.40 फीसदी बढ़ा दिया था. अब आज एक बार फिर रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में एमपीसी की बैठक होगी. यह बैठक तीन दिन चलेगी. बैठक में ब्याज दरों में जो भी फैसला लिया जाएगा उसे 30 सितंबर को घोषित किया जाएगा. जानकारों की राय है कि आरबीआई रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा सकता है.
तीन साल के रिकार्ड स्तर पर पहुंच जाएगा रेपो रेट: गौरतलब है कि अभी रेपो रेट 5.4 फीसदी है. अगर आरबीआई इसमें 0.50 फीसदी का इजाफा करता है तो रेपो रेट अपने तीन साल के उच्चतम 5.9 फीसदी पर पहुंच जाएगा. बता दें. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में मई से लेकर लेकर अब तक 1.40 फीसदी का इजाफा किया है. ये भी बता दे, फेडरल रिजर्व के ब्याज में इजाफा करने के बाद से ही जानकार रिजर्व बैंक के ब्याज दर में इजाफे का कयास लगा रहे हैं.