बिलासपुर: बिलासपुर एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस ...
बिलासपुर: बिलासपुर एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 7 आरोपियों से 24,770 रुपये और 06 पीस मोबाइल जब्त किया गया.
आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
- राज बैरागी, साकिन बंधवापारा, ड्रीमलेंड स्कूल के पास थाना सरकंडा, बिलासपुर (छग)
- विक्की बसोड, साकिन बसोड मोहल्ला, थाना सरकंडा, बिलासपुर
- श्याम यादव, साकिन मेलापारा चांटीडीह
- विजय केंवट, साकिन मेलापारा चांटीडीह
- शरद यादव, साकिन अपोलो हॉस्पिटल के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
- कृष्णा वर्मा, साकिन लिंगियाडीह पिपरपारा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
- अजय कॉलरा, साकिन विवेकानंद नगर मोपका