भिलाई । असल बात न्यूज़।। शासकीय महाविद्यालय के छात्रों को भी अब वहीं से प्लेसमेंट कैंप के जरिए रोजगार मिलने की संभावना बन रही है।इंदिरा ग...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
शासकीय महाविद्यालय के छात्रों को भी अब वहीं से प्लेसमेंट कैंप के जरिए रोजगार मिलने की संभावना बन रही है।इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर, भिलाई में महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में 14 पदों के लिए 100 से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया तथा साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। साक्षात्कार का परिणाम 2 दिवस में घोषित होगा।
इस कैंप को महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल ने जिंदल टेक्नोलॉजीज से एमओयू के माध्यम से आयोजित किया । जिंदल टेक्नोलॉजीज का 150 से अधिक फर्म के साथ डिजिटल सेवा प्रदाता के रूप में गठजोड़ है। इस कैंप का सफलतापूर्वक समाप्ति पर प्लेसमेंट सेल के प्रभारी श्री दिनेश सोनी सर ने प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम मैडम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी महाविद्यालय में इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ अजय मनहर तथा श्री अमृतेष शुक्ला का विशेष सहयोग रहा ।