रायपुर: राजधानी के डीडी नगर थाना अंतर्गत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनसीआरबी नई दि...
रायपुर: राजधानी के डीडी नगर थाना अंतर्गत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनसीआरबी नई दिल्ली और पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में रायपुर साइबर सेल को जानकारी मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार किया गया
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में नाबालिग गिरफ्तार : डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि "साइबर सेल और डीडी नगर पुलिस को चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित जानकारी मिलने के बाद डीडी नगर थाना अंतर्गत एक नाबालिग को मामले में गिरफ्तार किया गया. डीडी नगर पुलिस ने बताया कि नाबालिग के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन भी जब्त किया है."
अपने मोबाइल से सोशल मीडिया में अपलोड करता था पोर्न वीडियो: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग अपने मोबाइल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करता था. इस तरह की जानकारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर को भेजी गई. जिसके बाद संबंधित थाने को चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित फोटो वीडियो अपलोड करने की सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई थाने के माध्यम से की गई.