भिलाई तीन । असल बात न्यूज़।। नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा क्षेत्र में मौसमी संक्रमण और बीमारियों की रोकथाम के लिए सफाई एवं जागरूकता अभि...
भिलाई तीन ।
असल बात न्यूज़।।
नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा क्षेत्र में मौसमी संक्रमण और बीमारियों की रोकथाम के लिए सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड की सफाई और गंदगी का निपटान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। स्वच्छता निरीक्षक श्री बीनू वर्मा ने बताया कि बरसात के पश्चात ठंड और त्यौहार के मौसम में एहतियात के तौर पर डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु टेमीफाश दवा का वितरण घर-घर किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत इंदिरा नगर हथखोज वार्ड-01, में 166 घरो से की गयी है। संपूर्ण क्षेत्र में यह प्रक्रिया आगामी दिवसों में सतत् जारी रहेगी।