Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गुरु घासीदास बाबा जी के बताए मार्गो पर चले मानव समाज- नंदकुमार बघेल

   महासमुंद :- ग्राम रामा डबरी  (बम्बूरडीह) में आयोजित सात दिवसीय गुरु गद्दी पूजन व सत्संग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के प...

Also Read

 


 महासमुंद :- ग्राम रामा डबरी  (बम्बूरडीह) में आयोजित सात दिवसीय गुरु गद्दी पूजन व सत्संग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के पिता श्री नंदकुमार बघेल जी पहुँचे थे। उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए लोगो को बाबा गुरुघासी दास जी के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। उनके द्वारा बताए गए मनखे मनखे एक समान के संदेश को पूरे मानव समाज को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा ताकि अपने पुत्र प्रदेश के मुखिया जी के माध्यम से उन समस्याओं का निराकरण ह्यो सके।ग्राम के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा बावनकेरा से रामाडबरी तक पक्की सड़क की मांग की ताकि  स्कूल आवागमन में आसानी हो सके। 

ग्राम के सरपंच शत्रुघ्न चेलक ने भी अपने ग्राम की प्रमुख सड़क की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भीं गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है। इसलिए हमारे ग्राम के पहुँच मार्ग को तत्काल स्वीकृत किया जाए ताकि ग्राम के लोगो को सर्वांगीन विकास में सहायता मिले।इस  अवसर पर गंगाराम गिलहरे,    संजय भारती,    शुत्रुधन बारले, संतोष नारंग, श्यामदास सोनवानी, चवन लाल सोनटक्के, गोवर्धन मन्नाडे, देवकरण डहरिया, समारू सोनवानी, मंशा बारले, समारू आंबड़े, आशाराम सोनवानी, नंदकुमार बारले, नाथूलाल बोरके, अश्वनी नारंग, मंगलू बारले, पुनीत राम सोनटके, बुधारू जांगड़े, मोहित बाघमारे, मुनेश्वर डहरण्यिा, लखन सोनटके, नंदकुमार बारले, भारत जेंडरे, बलदेव सोनटके, छगन भारती, विजय गिलहरे, पुनाराम सोनवानी, साधराम बाघमारे, अमरदास डहरिया, रमेश कुमार यादव, हेमकुमार पटेल, चन्द्रकुमार चेलक, रमेश डहरिया, अश्वनी नारंग, राजेन्द्र बाघमारे, सरवन कुरें, अंजोरदास सोनवानी, रोहित चेलक, भोला सोनटके, प्रदीप महिलांग सहित बड़ी संख्या में आसपास के नागरिकगण उपस्थित थे