मुजफ्फरपुर जिले से अबतक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मार्कन गांव के जगेश्वर राम के 27 वर्षीय पुत्र सुजी...
मुजफ्फरपुर जिले से अबतक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मार्कन गांव के जगेश्वर राम के 27 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की हत्या कर शव को गोपीनाथपुर के निजी स्कूल के प्रांगण में फेंक दिया गया. युवक का शव पांच टुकड़ों में मिला है. युवक पांच दिनों से लापता था. शव की स्थिति देख पुलिस ने चार से पांच दिन पुरानी होने की बात कह रहे थे. इसकी सूचना पर काफी संख्या में स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर सकरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की है. वे गोपीनाथपुर गांव के ही दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे.
पुलिस ने तीन को उठाया
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को हिरासत में ले लिया. इसमें आरोपी व्यक्ति भी शामिल होन की बात कही जा रही है. घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस टीम की तैनाती की गई है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मृतक सुजीत के भाई राजीव राम ने बताया कि उसका भाई को आरोपी पहले सूरत ले गया. वहां, साड़ी फैक्ट्री में काम करवा लेता था. लेकिन, पैसा नहीं देता था. इसके बाद आरोपी से मनमुटाव और नोक-झोक भी हुआ था. उसने देख लेने की धमकी दिया था. कुछ दिनों बाद उसका भाई घर वापस आ गया.
गांव में तनाव की स्थिति
सुजीत ने उसको बताया था कि कभी उसके साथ कुछ गलत होगा तो वहीं करेगा. उनको लगा वह हंसी मजाक कर रहा है. इसी बीच सुजीत बीते 11 सितंबर से गायब हो गया. आरोपी के घर पर पूछताछ करने गया तो उसके परिवार के लोग गाली-गलौज करके दरवाजे से भगा दिया. आज एक रेड़ी वाले ने स्कूल के कैंपस में शव को फेंका देख शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद पहुंचे परिवार के सदस्यों ने सुजीत के शव के रूप में पहचान की है. सकरा के अपर थानेदार सरोज कुमार ने बताया कि मारकन गांव के जगेश्वर राम का पुत्र पांच दिनों से गायब था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि गोपीनाथपुर गांव के एक व्यक्ति से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. उसी ने गायब कर दिया है. इसी बीच शुक्रवार की शाम एक निजी स्कूल के कैंपस से शव बरामद किया गया है. शव भी पांच दिन पुरानी लग रही है. मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है.