भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में संस्थागत नवाचार परिषद, आईक्यूएसी, उद्यमिता विकास इकाई एवं ट्रेनिंग एवं ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में संस्थागत नवाचार परिषद, आईक्यूएसी, उद्यमिता विकास इकाई एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इकाई के संयुक्त तत्वावधान में "एक उद्यमी की यात्रा" विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया| रायपुर एवं भिलाई के जानेमाने व्यक्तित्व एवं नुक्क्ड़ कैफे के मालिक प्रियंक पटेल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता थे|
वे रायपुर एवं भिलाई में कैफे की पूरी श्रृंखला का संचालन करते हैं| उन्होंने एक इंजीनियरिंग छात्र के रूप में शरुआत से लेकर एक सफल उद्यमी बनने तक के स्वयं के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनके कैफे दिव्यांगजन एवं तृतीय लिंग के लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं| उनका पूरा समूह ऐसे लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने का कार्य करता है| श्री प्रियंक ने एक सफल उद्यमी बनने से संबंधित बहुत से किस्से छात्रों के साथ साझा किए और उन्हें उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए खुद का उद्यम स्थापित करके आत्म निर्भर बनने की भी प्रेरणा दी| उन्होंने उद्यम स्थापना के दौरान आने वाले बाधाओं और चुनौतियों के बारे में भी बताया|
महाविद्यालय के प्रशासक वेरी रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन एवं संस्थागत नवाचार परिषद की अध्यक्ष डॉ सूसन आर अब्राहम ने कार्यक्रम की सराहना की| कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतीक कुमार शर्मा ने किया एवं संस्थागत नवाचार परिषद की संयोजक डॉ अनुभूति झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।