भिलाई । असल बात न्यूज़।। 00 स्थानीय संवाददाता भिलाई तीन सिरसा गेट चौक के पास चलती ट्रक से अचानक धुआ निकलने लगा। ट्रक से लगातार ध...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
00 स्थानीय संवाददाता
भिलाई तीन सिरसा गेट चौक के पास चलती ट्रक से अचानक धुआ निकलने लगा। ट्रक से लगातार धुआं निकलते देख कर वहां हड़कंप की स्थिति मच गई। धुआ निकलने के चलते वहां बहुत देर तक जाम की स्थिति निर्मित हो गई। चौक में खड़े यातायत के सिपाहियों ने स्थिति को नियंत्रित किया तथा आवागमन को सुव्यवस्थित किया। कहा जा रहा है कि आज सुबह से बार-बार बारिश के चलते वातावरण में नमी थी नहीं तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकते थी।
उक्त दुर्घटना शाम को लगभग 8:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। उस दौरान जी रोड पर अच्छी खासी भीड़ चल रही थी। ऑफिस से छूटने वाले लोग भी वापस काम पर लौट रहे थे जिस कि कारण भीड़ और बढ़ गई थी। बताया जाता है कि उक्त दुर्घटनाग्रस्त ट्रक रायपुर की ओर से आ रहे थी तथा वह भारी लोड थी। उसमें धुआं निकलता देख कर पीछे से आ रहे यात्रियों ने ही चीख चिल्लाकर ट्रक को रुकवाया। ट्रक रुकने के बाद उसमें से और तेज धुआं निकलने लगा। इसके बाद वहां चारों तरफ धुआं फैलने लगा जिससे आवागमन बंद होने लगा। खड़ी ट्रक से धुआं निकलता देख कर लोगों ने अपनी गाड़ियों को बगल के सर्विस रोड से पास करना शुरू कर दिया। यातायात कर्मियों को सूचना मिलने के बाद वे भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने स्थिति को संभाला।
कहा जा रहा है कि वातावरण में नमी नहीं होती और रह-रहकर बारिश नहीं हो रही होती तो ट्रक में धुआं आगे आग में बदल सकती थी जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जाहिर की जा रही थी।उक्त दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में क्या लोड था और वह कहां जा रही थी अभी इसके बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि ट्रक में जो सामान लोड था संभवत उसी ने आग पकड़ ली थी, और उससे निकलने वाला धुआं धीरे-धीरे चारों तरफ बढ़ता जा रहा था।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता