भिलाई, दुर्ग । असल बात न्यूज़।। 00 क्राइम रिपोर्टर यहां सुपेला और छावनी थाना क्षेत्र में आपराधिक गुंडा तत्वों की सक्रियता ल...
भिलाई, दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
00 क्राइम रिपोर्टर
यहां सुपेला और छावनी थाना क्षेत्र में आपराधिक गुंडा तत्वों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रहे हैं। ये आपराधिक तत्व घातक हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने में भी नहीं चूक रहे हैं।इन तत्वों का कैसा पर ठिकाना बना हुआ है वहां यह तत्व झुंड बनाकर लोगों में दहशत फैलाने का काम करते हैं। स्थानीय पुलिस ने ऐसे ही मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से घातक हथियार भी बरामद किया गया है। जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसे गुंडागर्दी करने वाले अपराधिक तत्वों की पुलिस तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धारदार हथियार दिखाकर लोगों में दहशत फैलाने के सुपेला थाना क्षेत्र में आज दो मामले सामने आए। सूचना मिलने पर दोनों ही आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इसमें से एक आरोपी निजामी चौक और दूसरा आरोपी गदा चौक में धारदार हथियार दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा था।
पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम अमन खान पिता अफजल खान निवासी टाटा लाइन कोहका वार्ड क्रमांक 6 और दूसरा आशीष कुमार साहू निवासी रामनगर बताया गया है।