दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज है. इस मामले में ईडी की ओर से दूसरी गिरफ्तारी की गयी है. ईडी की टीम ने द...
दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज है. इस मामले में ईडी की ओर से दूसरी गिरफ्तारी की गयी है. ईडी की टीम ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को सीबीआई ने विजय नायर को गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडोस्पिरिट के मालिक और दिल्ली आबकारी नीति मामले के आरोपी समीर महेंद्रू को आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
क्या लिखा है दर्ज एफआईआर में?
दर्ज एफआईआर के अनुसार, इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू द्वारा कथित तौर पर सिसोदिया के "करीबी सहयोगियों" को करोड़ों में कम से कम दो भुगतान किए गए थे, जो कथित रूप से आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल शराब व्यापारियों में से एक थे. और आज अहले सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने समीर को गिरफ्तार कर लिया है.
एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं विजय नायर
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले को सीबीआई ने विजय नायर को बीते मंगलवार गिरफ्तार किया था. बता दें कि वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं. ईडी ने साथ ही उनके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है. मिली जानकारी के अनुसार नायर को इस कथित घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है. बता दें कि विजय नायर को मंगलवार को सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया.
विजय नायर को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है: AAP
नायर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. गिरफ्तारी पर सफाई देते हुए आप प्रवक्ता अक्षय मराठे ने कहा कि विजय नायर कुछ सालों के लिए AAP के संचार प्रभारी थे. वह बोले कि उनको फर्जी केस में फंसाया जा रहा है. मराठे ने दावा किया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक बदला है क्योंकि नायर गुजरात चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे थे.