Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हरियाणा में जुटेगा विपक्ष, पहुंचेंगे नीतीश, पवार, KCR; कांग्रेस को निमंत्रण ही नहीं

   चंडीगढ़ . हरियाणा में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगने की तैयारी चल रही है। इंडियन नेशनल लोक दल की रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी...

Also Read

 


 चंडीगढ़. हरियाणा में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगने की तैयारी चल रही है। इंडियन नेशनल लोक दल की रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। संभावनाएं जताई जा रही है कि 25 सितंबर को होने वाली इस रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं। खबर है कि रैली में कांग्रेस को निमंत्रण नहीं दिया गया है।

केसीआर के शामिल होने की बात की पुष्टि तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के नेता कर रहे हैं। दरअसल, हरियाणा में INLD के संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल की पुण्यतिथि पर 'सम्मान दिवस' रैली का आयोजन किया जा रहा है। बिहार से कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। INLD का कहना है कि रैली ऐतिहासिक होगी और लाखों लोगों के शामिल होने के साथ यह बदलाव की शुरुआत होगी।

ये भी हो सकते हैं शामिल
रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी शिरकत कर सकते हैं। इसके अलावा INLD ने तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी समेत कई नामों को आमंत्रित किया गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और अन्य लोग भी रैली का हिस्सा हो सकते हैं।

कांग्रेस का पत्ता कटा!
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अभय चौटाला की तरफ से आमंत्रित किए दलों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से गायब है। रिपोर्ट के अनुसार, टीआरएस, जेडीएस और टीएमसी उन दलों में शामिल हैं, जो बगैर कांग्रेस के विपक्षी गुट चाहती हैं। जबकि, सीएम कुमार कांग्रेस को साथ लाने के पक्ष में हैं।