Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


साधुओं की पिटाई करने के मामले में पांच आरोपी पकड़े गए

  दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।।  बच्चा चोरी बताकर तीन साधुओं की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। ये स...

Also Read

 

दुर्ग, भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

बच्चा चोरी बताकर तीन साधुओं की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी चरौदा बस्ती के निवासी हैं। इस मामले में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। घायल साधुओं को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा इस मामले में चोट एवं अपराध पाये जाने पर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ थाना पुरानी भिलाई ज़िला दुर्ग में  धारा 294, 506, 323, 147 भादवि के तहत अपराध क़ायम किया गया। विडीओ फूटेज के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्हाकित किया जा रहा है व उसके उपरान्त तत्काल गिरफ़्तारी की जायेगी।

घटना के फ़ुटेज के आधार पर  पाँच आरोपियों की अब तक गिरफ़्तारी की जा चुकी है-जिनके नाम सत्यनारायण चलधारी पिता स्व श्रवण चहधारी उम्र 44 वर्ष निवासी- ईँटा मट्‌ट्टी के पास चरौदा बस्ती भिलाई , मूलचंद विषाद पिता नरसिंग निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती वार्ड २ ) भिलाई और  यशवंत साहू पिता दीनद्‌याल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती भिलाई,सत्येंद्र कुमार महतो पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई तथा  भूपेश कुमार वर्मा उर्फ़ कान्हा वर्मा पिता राजूराम वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बताए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि गणेश चौक चरौदा थाना पुरानी भिलाई के पास घटना के दिन प्रातः 11:00 तीन लोगों को जोकि साधु की वेषभूषा में घूम रहे थे एवं घूमने के दौरान संधिग्ध भी नज़र आ रहे थे, कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इनके बच्चा चोर होने की अफ़वाह फैला देने पर भीड़ इकट्ठी हो गई और इन तीन लोगों के साथ मारपीट की गई। पुलिस को सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग स्टाफ़ पहुँचकर इनको  भीड़ से छुड़ाकर थाना लाया गया और अस्पताल ले ज़ाया गया अस्पताल में डॉक्टर ने सामान्य चोट बताते हुए इनका प्राथमिक उपचार के उपरांत इनकी छुट्टी कर दी गई ।

                   पूछताछ में साधु का नाम  राजवीर सिंग पिता जीतसिंग उम्र 28 वर्ष निवासी गोविन्दगढ़ ज़िला अलवर राजस्थान ,श्याम सिंग पिता साहब सिंग उम्र 23 वर्ष निवासी गोविन्द गढ़ ज़िला अलवर राजस्थान और  अमन सिंग पिता दिलबाग सिंग 28 वर्ष पता चला है।   बताया जाता है कि लेकिन उन्होंने अपना किसी प्रकार का परिचय पत्र या आधार कार्ड नहीं दिखाया है।