दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।। चरोदा भिलाई में साधुओ की पिटाई के मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दोपहर त...
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
चरोदा भिलाई में साधुओ की पिटाई के मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दोपहर तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी उसके बाद गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी और गिरफ्तारी होने की संभावना है।
*घटना के फ़ुटेज के आधार पर निम्न चौदह आरोपियों की अब तक गिरफ़्तारी की जा चुकी है-
(1.) सत्यनारायण चलधारी पिता स्व श्रवण चहधारी उम्र 44 वर्ष निवासी- ईँटा मट्ट्टी के पास चरौदा बस्ती भिलाई
(2.) मूलचंद विषाद पिता नरसिंग निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती वार्ड २ ) भिलाई
(3.) यशवंत साहू पिता दीनद्याल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(4.) सत्येंद्र कुमार महतो पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(5.) भूपेश कुमार वर्मा उर्फ़ कान्हा वर्मा पिता राजूराम वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा
(6) धर्मेंद्र महतो पिता रामकुमार महतो उम्र 30 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(7) राहुल चौधरी पिता स्व राजेश चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(8) साधु यादव पिता माधव यादव उम्र 48 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती तालाब के पास
(9) रवीन्द्र साहू पिता स्व भगत राम साहू उम्र 42 वर्ष निवासी गणेश चौक बीएमवाय चरौदा बस्ती भिलाई
(10) शुभम नेवारे पिता राजू नेवारे उम्र 19 वर्ष निवासी दादर रोड चरौदा
(11) ऋतिक कुमार पिता कृष्णा साहू उम्र 20 वर्ष निवासी शिवाजी चौक दादर रोड चरौदा बस्ती भिलाई
(12) जय सोनी पिता दुर्गेश सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा भिलाई
(13) त्रिलोक सोनकर पिता मयाराम सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(14) राहुल सोलंकी पिता दौलत सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी नेहरू चौक चरौदा बस्ती भिलाई