Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने 158 का लक्ष्य

    पर्थ , श्रीलंका ने चरिता असलंका के नाबाद 38 रनों की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने...

Also Read

 


  पर्थ, श्रीलंका ने चरिता असलंका के नाबाद 38 रनों की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए कुसल मेंडिस का विकेट छह रन पर ही गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने धनन्जय डी सिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिये 69 रन जोड़े लेकिन दोनों पारी की रफ्तार नहीं बढ़ा सके। निसंका ने 45 गेंदों पर 40 रन बनाये जबकि डी सिल्वा ने 23 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया।
भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका और वानिंदू हसरंगा ने जहां निराश किया, वहीं असलंका ने विकेट पर पैर जमाने के बाद तेज़ी से रन जोड़े। असलंका ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 38 रन बनाये, जबकि उनका साथ देते हुए चमिका करुणारत्ने ने सात गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया। दोनों ने आखिरी दो ओवरों में 31 रन जोड़ते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 157/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
अपने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से हार चुकी गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2022 में रहने के लिये यह मुकाबला जीतना होगा।