Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ऊना के हरोली में 1,923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास किया - PM मोदी

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर है. हिमाचल के ऊना में उन्होंने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी है. साथ ही उन्हो...

Also Read

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर है. हिमाचल के ऊना में उन्होंने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी है. साथ ही उन्होंने ऊना के हरोली में 1,923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास किया. इसके अलावे हरोली के ही ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का भी शिलान्यास किया. एक सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी ने 128 करोड़ रुपये की लागत से बने आईआईआईटी ऊना का उद्घाटन किया है. जन सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं.

कई करोड़ों की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि धनतेरस और दीपावली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने यहां इतना लंबा समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं. मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है.

पीएम मोदी ने कहा कि 'मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था, कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारों तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे. उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं. हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नयी इमारतें बना रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'इसका बहुत बड़ा नुकसान मेरे हिमाचल ने उठाया है. यहां की युवा पीढ़ी और माताओं-बहनों ने उठाया है. लेकिन अब समय बदल गया है, हमारी सरकार न सिर्फ लोगों की जरुरतें पूरी कर रही है, बल्कि जनता जनार्दन की आशाएं, अपेक्षाएं उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति से काम में जुट गयी है.'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज का नया भारत, पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजी से काम कर रहा है. जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में ही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वो अब लोगों तक पहुंच रही हैं. हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरुरतें ही पूरी नहीं कर रहे, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर ले जा रहे हैं. इसलिए आज हिमाचल के विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं. आज एक तरफ जहां हिमाचल में दोगुनी गति से ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं.'