भिलाई। असल बात न्यूज़।। जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको में आयोजित...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको में आयोजित की गयी| इसके सेमीफाइनल मैच में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने शासकीय महाविद्यालय पाटन को 2 - 0 तथा फाइनल मैच में सुराना महाविद्यालय दुर्ग को 2 - 0 पराजित करते हुए पुरुष वर्ग का ख़िताब जीता लिया।
इसी कड़ी में महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट भिलाई महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया था जिसके सेमीफइनल मैच में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने सुराना महाविद्यालय दुर्ग को 2 - 1 से एवं फाइनल मैच में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को 2 - 0 हराते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया| इस प्रकार सेंट थॉमस महाविद्यालय ने जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला दोनों ही वर्गों में विजय प्राप्त की| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन, प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस एवं मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस से इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों एवं खेल अधिकारी कैलाश नारायण वर्मा को शुभकामनायें दी है।