पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। खारुन नदी के तट पर बसे पुरातात्विक ग्राम तरीघाट में स्थानीय यादव समाज के तत्वावधान में ग्राम पंचायत एवं...
पाटन, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
खारुन नदी के तट पर बसे पुरातात्विक ग्राम तरीघाट में स्थानीय यादव समाज के तत्वावधान में ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मां अंजनी अखाड़ा समिति, अम्लेश्वरडीह पाटन के द्वारा आगामी 27 अक्टूबर को मातृ एवं अखाड़ा का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के अतिथिगण श्रीमती मीराबाई सिन्हा (ज. पं. सदस्य पाटन), श्री अशोक साहू (सरपंच), श्रीमती नंदनी गोस्वामी (उप सरपंच), श्री संतूराम यादव (उपाध्यक्ष, रानीतराई सर्किल कोसरिया यादव समाज), श्री गणेश गोस्वामी (पूर्व सरपंच), श्री चोवाराम सिन्हा(अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, सोनपुर), श्री शशिधर साहू (पूर्व सरपंच), श्रीमती चंद्रिका साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष, साहू समाज, छ. ग.), श्री जयराम सिन्हा वरिष्ठ पंच एवं समस्त पंचगण होंगे l यह जानकारी श्री मुरारी यादव (अध्यक्ष, अखाड़ा आयोजन समिति), श्री जीवन यादव (कार्यक्रम प्रभारी), एवं श्री धनेश यादव कोषाध्यक्ष ने दी l