Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


डीएलएड पूरक एवं अवसर परीक्षा प्र्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समय-सारणी जारी

  रायपुर। असल बात न्यूज़।।   छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा  डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के...

Also Read

 

रायपुर।

असल बात न्यूज़।। 

 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के पूरक एवं अवसर परीक्षा की  समय-सारणी वर्ष 2022 जारी कर दी गई है। परीक्षा 5 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक और परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11.30 बजे तक होगी। विस्तृत समय-सारणी मण्डल की वेबसाईट ूूूण्बहइेमण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। 

डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 5 दिसम्बर को पहला प्रश्न पत्र बाल विकास और सीखना, दूसरा प्रश्न पत्र 8 दिसम्बर को ज्ञान पाठ्चर्या व शिक्षण शास्त्र, तीसरा प्रश्न पत्र 12 दिसम्बर को शैक्षिक तकनीकी, चौथ प्रश्न पत्र 14 दिसम्बर को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर-एक का होगा। पांचवा प्रश्न पत्र अंग्र्रेजी भाषा प्रोफिसिऐंसी का 16 दिसम्बर को, छठवां प्रश्न पत्र गणित व गणित शिक्षण का 19 दिसम्बर को, सातवां पर्यावरण व पर्यावरण शिक्षण 21 दिसम्बर को और आठवां प्रश्न पत्र शालेय संस्कृति, प्रबंधन एवं विकास का 22 दिसम्बर को होगा। 

इसी प्रकार डीएलएड द्वितीय वर्ष में नौवां प्रश्न पत्र आधुनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा का 6 दिसम्बर को, दसवां प्रश्न पत्र सामाजिक, सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम का 9 दिसम्बर को, ग्यारहवां प्रश्न पत्र विविधता, समावेशी शिक्षा और जेंडर का 13 दिसम्बर को, बारहवां प्रश्न पत्र हिन्दी भाषा शिक्षण का 15 दिसम्बर को होगा। प्रश्न पत्र  तेरहवां भाग-1 अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिऐंसी शिक्षण प्रथम ढेड घंटे और तेरहवां भाग-2 संस्कृत शिक्षण का 17 दिसम्बर को द्वितीय ढेड घंटे का होगा। चौदहवां प्रश्न पत्र 20 दिसम्बर को गणित व गणित शिक्षण अथवा विज्ञान शिक्षण अथवा सामाजिक विज्ञान शिक्षण का होगा।