रायपुर । असल बात न्यूज़।। यहां रेलवे स्टेशन परिसर में आने जाने वाले गुप्ती दिखा कर यात्रियों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पकड़ा गया है। आ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
यहां रेलवे स्टेशन परिसर में आने जाने वाले गुप्ती दिखा कर यात्रियों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी की उम्र सिर्फ 20 साल है और उसने गुप्ती अजमेर से खरीद के लाना बताया है। घटना सुबह 10:30 बजे के आसपास की है।
रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी उप नि ए जेड चौधरी, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ.संदीप गिरी, आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह, प्र आ. दीपक मिश्रा व हमराह स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी ऑटो स्टैंड रेलवे स्टेशन रायपुर के पास गुप्ती लेकर आने जानें वालों यात्रियों को गुप्ती दिखाकर व लहराकर धमका रहा था। घेरा बंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- शाहबाज खान, पिता- हाफिज अली, उम्र 20 साल, साकिन- वार्ड नं 01, शंकर नगर, तिवारी बिल्डिंग के पीछे, अग्रवाल किराना दुकान के पास,थाना- महासमुंद, जिला- महासमुंद (छत्तीसगढ़ ) का निवासी बताया है।
उसने पूछताछ में बताया की उक्त गुप्ती को अजमेर से खरीद कर लाया है। लोहे की गुप्ती स्टीलनेस को उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया। जीआरपी थाना रायपुर द्वारा मामले में आरोपी को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ,जहा से उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता