धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी गांव में कथित तौर पर धार्मिक प्रार्थना सभा के जरिये धर्मांतरण कराने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प ह...
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी गांव में कथित तौर पर धार्मिक प्रार्थना सभा के जरिये धर्मांतरण कराने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे की शिकायत किए जाने के बाद दो प्राथमिकी दर्ज की गई है और कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है. अधिकारी ने बताया, ‘‘अर्जुनी पुलिस थाने के अंतर्गत देवपुर गांव में कुछ लोगों ने स्थानीय ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित ‘चंगाई सभा’ पर आपत्ति जताई थी.
उन्होंने बताया, ‘‘ दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों समूह बाद में पुलिस थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.’’ उन्होंने बताया कि देवपुर निवासी पेखन राम निषाद की शिकायत पर ईसाई समुदाय के 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि राजेंद्र कुमार निषाद की शिकायत के आधार पर 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और प्रकरण की जांच चल रही है.