भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया गया|
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी छात्रों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि है एवं इन दोनों महान नेताओं को याद करते हुए हम आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं| फिर प्राचार्य महोदय ने सभी छात्रों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता एवं भाईचारे को बनाये रखने की शपथ दिलाई| इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण से लेकर एनएसपीसीएल कॉलोनी तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें 87 छात्रों एवं 20 प्राध्यापकों ने पुरे उत्साह के साथ भाग लिया| इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने किया ।