पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर धर्मेन्द्र सिंह के निर्देष पर की गई त्वरित कार्यवाही जी.आर.पी. थाना रायपुर द्वारा 02 गांजा तस्करों को गिरफ्ता...
पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर धर्मेन्द्र सिंह के निर्देष पर की गई त्वरित कार्यवाही
जी.आर.पी. थाना रायपुर द्वारा 02 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 38 किलो गांजा जप्त किया गया
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
ट्रेनों से गांजा और दूसरे ड्रग्स की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। समता एक्सप्रेस से गांजा परिवहन करते आज दो तस्करों को पकड़ा गया है। पता चला है कि आरोपी इस ट्रेन के एसी टू टायर बोगी में सवार थे। पुलिस को मुखबिरो से ट्रेन से गांजा तस्करी होने की खबर मिली थी। आरोपियों के पास से लगभग 38 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग ₹3लाख 80हजार रुपए बताई जा रही है।
इस मामले से समझा जा सकता है कि शासकीय राज्य में किस तरह से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से गांजा लाया जा रहा है और खपाया जा रहा है। इस राज्य में ड्रक्स खपाने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल पुलिस, थाना रायपुर द्वारा पुलिस अघीक्षक (रेल) रायपुर श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देषन में एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्री एस.एन. अख्तर के नेतृत्व में गांजा तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में समता एक्सप्रेस के एसी-2 टायर से आरोपी (1) शंकर मण्डल पिता राम मण्डल, उम्र 26 वर्ष, निवासी कुन्जमुड़ा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट (उड़िसा) एवं (2) प्रशांत हरिजन पिता प्रमोद हरिजन, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुन्जमुड़ा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट (उड़िसा) नाम के 02 गांजा तस्कर से 38 कि.ग्रा. गांजा कीमती-3,80,000/- रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो उनके द्वारा ट्राली बैग में छुपाकर उत्तर प्रदेष ले-जाने के फिराक में थे। इसके पूर्व भी जी.आर.पी. द्वारा 02 प्रकरणों में क्रमषः 17 कि.ग्रा. एवं 13 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक श्री एल.एस.राजपूत, सउनि भोलानाथ मिश्रा, आरक्षक राजेश मिश्रा, मोरजध्वज वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता