रायपुर । असल बात न्यूज़।। यहां रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट लेने के दौरान एक यात्री का पॉकेट मारने और मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
यहां रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट लेने के दौरान एक यात्री का पॉकेट मारने और मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी, मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहा था तब उसे पकड़ लिया गया।ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा" के तहत्,मंडल टास्क टीम रेसुब पोस्ट रायपुर, एवम जीआरपी रायपुर के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। आरोपी पूर्व में भी ऐसे कई अपराधों में संलिप्त बताया जा रहा है।
संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी की जा रहा है। चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीव्ही से नजर रखी जा रही है।
रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ.संदीप गिरी, आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के साथ मेन गेट टिकट बुकिंग काउंटर रेलवे स्टेशन रायपुर के पास से आरोपी को चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाशने करने के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर वह घबराने लगा । आरोपी का नाम-दीपक निर्मलकर, , उम्र 27 साल, साकिन- मंगलम भवन के पास बजरंग नगर, थाना-आजाद चौक, जिला-रायपुर बताया जाता है। उसने पूछताछ में टिकट काउंटर पर एक व्यक्ति के जैसे मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। उसकी कीमत लगभग ₹26 बताई जा रही है। चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। आरोपी निगरानीशुदा बदमाश बताया जाता है।
बताया जाता है कि उक्त निगरानी बदमाश पूर्व में भी स्थानीय पुलिस थाना आजाद चौक रायपुर में 08 अपराधों में और जीआरपी थाना रायपुर में 15 अपराधों में विभिन्न धाराओं में अपराधिक मामलाें में गिरफ्तार हो चुका है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता