वाशिंगटन, बोस्टन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक नया कोविड -19 स्ट्रेन विकसित किया है जिसका प्रयोग करने पर चूहों में मृत्यु दर 80 प...
वाशिंगटन, बोस्टन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों
ने एक नया कोविड -19 स्ट्रेन विकसित किया है जिसका प्रयोग करने पर चूहों
में मृत्यु दर 80 प्रतिशत हो गई है।
‘न्यू यॉर्क पोस्ट’ ने विश्वविद्यालय के हवाले से कहा कि ओमिक्रोन और वुहान
में मूल वायरस के संयोजन से बने इस वैरिएंट से जब चूहों काे संक्रमित
कराया गया तो 80 प्रतिशत चूहों की मौत हो गयी। जब चूहों को केवल ओमिक्रोन
के संपर्क में लाया गया था तो उनमें केवल हल्के लक्षण देखे गये।
फ्लोरिडा और बोस्टन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ओमिक्रॉन से स्पाइक
प्रोटीन निकाला और इसे चीन के वुहान में शुरू हुई महामारी की शुरुआत में
पहली बार पाए गए स्ट्रेन के साथ मिलाया। चूहों पर इस हाइब्रिड स्ट्रेन की
प्रतिक्रिया देखी गयी।उन्होंने एक शोध पत्र में कहा,“ नए स्ट्रेन में
ओमाइक्रोन वैरिएंट की तुलना में पांच गुना अधिक संक्रामक वायरस कण हैं।”