दुर्ग । असल बात न्यूज़।। खेलों से हमें कठिन परिश्रम करने और अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। पढ़ाई के साथ-साथ हमें कोई न कोई खेल खेलने क...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
खेलों से हमें कठिन परिश्रम करने और अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। पढ़ाई के साथ-साथ हमें कोई न कोई खेल खेलने की ओर भी ध्यान देना चाहिए इससे बुद्धि भी तेज होती है और शरीर का समुचित विकास होता है। ये उद्गार सांसद विजय बघेल ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव में आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
सांसद श्री बघेल ने मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किया। समारोह में भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर , सुनील साहू , ग्राम पंचायत बोरई सरपंच पदमा साहू, रिवेंद्र यादव , भाना बाई ठाकुर, टीकम साहू, ओमेश्वर यादव, सिन्हा गुरुजी, परमानंद यादव जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, खिलाड़ी गण एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।