गौरेला पेंड्रा मरवाही, आगमी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 22 वीं वर्षगांठ मनाएंगे। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत मरवाही ...
गौरेला पेंड्रा मरवाही, आगमी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 22 वीं वर्षगांठ मनाएंगे। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत मरवाही विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ के के ध्रुव गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राज्योत्सव की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने राज्योत्सव के लिए लोक कला एवं नृत्य की तैयारी के साथ ही राज्योत्सव स्थल पर टेंट, लाइट एवं साउंड, पार्किंग, पेयजल शौचालय, चिकित्सा व्यवसायिक स्टाल लगाने सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण, विद्युत, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवम संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपी है।