Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


53 लाख रुपए की दो हजार रेल टिकट रद्द, दलालों के द्वारा अवैध तरीके से खरीदी गई थी, "ऑपरेशन उपलब्ध" के तहत की गई कार्रवाई

 *रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी *इस अभियान के तहत 96 टिकट ...

Also Read

 *रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी

*इस अभियान के तहत 96 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनसे 53 लाख से अधिक मूल्य के टिकट को जब्त किया गया


बिलासपुर/रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 


रेलवे प्रशासन ने पिछले दिनों 53 लाख रुपए की रेल टिकट रद्द कर दी है। ये ticket, दलालों के द्वारा अवैध तरीके से खेली गई थी।इन दलालों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन उपलब्ध के तहत पकड़ा गया। इस दौरान लगभग 96 टिकट दलालों को पकड़ा गया और उन से बरामद की गई टिकट रद्द कर दी गई है।इन दलालों से अवैध तरीके से प्राप्त की गई लगभग 2000 टिकट बरामद की गई है। यह टिकट रद्द कर दिये जाने  से वास्तविक पात्रे यात्रियों को ट्रेन में सीट मिल सकेगी।

   ट्रेन सेवाओं की बहाली और त्योहारों के मौसम  के मद्देनजर पिछले महीनों में आरक्षित ट्रेन बर्थ की मांग बढ़ी है। ऐसे में ट्रेनों में टिकट और सीट को लेकर मारामारी चल रही है। इसका फायदा टिकट दलाल थाने में लग गए हैं और अवैध तरीके से टिकट प्राप्त की जा रही है। इसकी आशंका के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ अपने प्रयासों को तेज कर दिया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों  बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में दलालों की गतिविधियों के खिलाफ एक वृहत और सघन अभियान शुरू किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल की मंडल इकाइयों ने मुख्यालय के दिशा निर्देश में  डिजिटल और साइबर दुनिया से जानकारी इकट्ठा की। फिर सूचनाओं का मिलान, सत्यापन और विश्लेषण किया और अपने अपने मंडलों के अंतर्गत  टिकट दलालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शुरू किया गया यह अभियान बेहद सफल रहा।  अभी तक 96 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इन टिकट दलालों द्वारा अवैध रूप से खरीदे गए लगभग 2000 से अधिक टिकटों को जब्त किया गया । इन अवैध जब्त टिकट, जिसमे एडवांस टिकट भी शामिल हैं, इनका मूल्य  53 लाख रुपये से अधिक है। इन रेलवे टिकटों को बरामद कर रद्द कर दिया गया है, जिससे ये सीटें सही मायने में हकदार रेलवे यात्रियों को उपलब्ध हो ।


ऑपरेशन उपलब्ध के विगत महीनों से व्यापक  अभियान ने दलालों की गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाने और आम आदमी को रेलवे टिकट उपलब्ध कराने में समर्थ बनाया है। दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे आम जनता और यात्रियों को अनाधिकृत व्यक्तियों से टिकट न खरीदने की सलाह देता है क्योंकि यह न केवल एक बार पता चलने के बाद रद्द हो सकता है, बल्कि टिकट लेने वाले को कानूनी परेशानी में भी डाल सकता है।

रेलवे टिकटों के दलालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन उपलब्ध अभियान भविष्य में भी उसी जोश और तीव्रता के साथ जारी रहेगा।