मूक-बधिर बालिका से कृकृत्य और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार ऐसे वहशी, समाज के नासूर भिलाई। असल बात न्यूज़।। यहां के वैशा...
मूक-बधिर बालिका से कृकृत्य और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
ऐसे वहशी, समाज के नासूर
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
यहां के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुत गंभीर, अत्यंत घृणित और चिंताजनक मामला सामने आया है। एक अधेड़ ने यहां एक मूक बधिर बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया और बार-बार यह कृकृत्य करता रहा तथा इस बात की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देता था। पीड़ित बालिका ने जैसे तैसे अपनी मां को आपबीती बताइ जिसके बाद उसकी मां के द्वारा स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक बात है कि एक युवती जोकि दुराचार का चीख चिल्ला कर विरोध नहीं सकती, अपनी पीड़ा बता नहीं सकती, सच्चाई सामने नहीं ला सकती क्योंकि मूक बधिर होने की वजह से बोल नहीं सकती है, उसके साथ कृकृत्य किया गया।इस मूक बधिर बालिका को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इसलिए वह कितनी डर गई रही होगी इसे समझा जा सकता है। स्वाभाविक है कि ऐसे में घटना की जानकारी किसी को देना उसके लिए आसान नहीं रह गया था। उसके साथ पिछले लगभग 2 वर्ष से दुराचार होता रहा और वह डर, दबाव तथा बोलने में असमर्थता की वजह से यह कृकृत्य सहती रही। और जब सहन करना मुश्किल हो गया तो किसी तरह से मां को पूरी जानकारी दी।
वैशाली नगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी असलम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की उम्र लगभग 40 साल बताई जाती है। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 क, 376 (2), 506, पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी कोहका हाउसिंग बोर्ड सुपेला भिलाई का निवासी है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता