बिलासपुर,रायपुर। असल बात न्यूज़।। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नवरात्रि पर्व की षष्ठी तिथि पर रतनपुर बिलासपुर पहुंचकर जागृत द...
बिलासपुर,रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नवरात्रि पर्व की षष्ठी तिथि पर रतनपुर बिलासपुर पहुंचकर जागृत देवी मां राजराजेश्वरी महामाया माता का दर्शन किया, विधिवत पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व पर प्रत्येक देवी माता के पवित्र स्थलों पर पहुंचकर मत्था टेकते हैं। उनमें धर्म और पूजा पाठ के प्रति हमेशा विशेष लगाव रहा है तथा वे दिखावे के लिए नहीं नियमित रूप से धर्म-कर्म को मानते हैं। नवरात्रि की षष्ठी तिथि पर उन्होंने रतनपुर पहुँचकर 'राजराजेश्वरी माँ महामाया' के दर्शन प्राप्त किया। माँ के श्री चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।
साथ ही सिद्धपीठ गिरिजाबंध हनुमान जी, भैरव बाबा एवं शनि देव के दर्शन कर प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु प्रार्थना की।