भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग द्वारा कॉमजेनिथ के अंतर्गत आईक्यूएसी, सीडीएसएल...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग द्वारा कॉमजेनिथ के अंतर्गत आईक्यूएसी, सीडीएसएल एवं बीएसइ के संयुक्त तत्वावधान में इन्वेस्टर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान में बीएसइ आईपीएफ श्री रवि आर्या एवं सीडीएसएल छत्त्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश रीजन के श्री तन्मय आर्या थे।
श्री तन्मय आर्या ने प्रतिभूति बाजार एवं श्री रवि आर्या ने पूंजी बाजार की व्याख्या करते हुए विनियोग की संभावनाओं के बारे में बताया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग को इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनायें दी| इस अवसर पर आईक्यूएसी संयोजक डॉ देबजानी मुख़र्जी भी उपस्थित थी।
वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया| सहायक प्राध्यापक एस निधि ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं वारिधि पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| सभी छात्रों ने वक्ताओं के साथ कार्यक्रम के दौरान अच्छा संवाद किया| इस कार्यक्रम के सफल संचालन में वाणिज्य विभाग से सहायक विभागाध्यक्ष डॉ शीजा वर्की, सहायक प्राध्यापक डॉ रिंसी अब्राहम, डॉ अदिति आचार्य, डॉ नीलम गाँधी एवं विश्वदीप गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।