दुर्ग । असल बात न्यूज़।। संभागायुक्त महादेव कावरे का कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों प...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
संभागायुक्त महादेव कावरे का कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर भारी पड़ रहा है। श्री कावरे ने कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को देखने के लिए आज भी विभिन्न कार्यालयों का अचानक निरीक्षण किया। वे वाणिज्य कर कार्यालय में सुबह 10:30 बजे पहुंच गए तो वहां हड़कंप मच गया। बहुत ढेर सारे कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं।
संभागायुक्त श्री कमरे के विभिन्न कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचने पर जिले के कार्यालयों में हड़कंप मच रहा है।, श्री कावरे कार्यालय खुलने के समय सुबह ही वाणिज्य कर विभाग दुर्ग के दफ्तर पहुंच गए, जहां बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित थे, सर्किल 1 कार्यालय में 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, एवं सर्किल 2 में कुल 22 एवं सर्किल 3 में 8 कर्मचारी एवं सर्किल 4 में 18 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आधे दिवस का वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गई। संभागायुक्त ने सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से रखे जाने के निर्देश दिए।
*कार्यालयीन समय का रखे पूरा ध्यान-
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संभागीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर श्री कावरे ने अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए, सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए।श्री कावरे ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभागीय सेवाओं एवं प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया।
*आर टी ओ कार्यालय पहुंचते ही कर्मचारियों में मची अफरा तफरी-*
संभागायुक्त श्री कावरे जैसे ही परिवहन कार्यालय दुर्ग निरीक्षण के लिए पहुंचे उस समय उपस्थित कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई एवं अधिकारी सहित कर्माचारी सकते में आ गए, कार्यालय में 04 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर तत्काल कार्यवाही की गई। संभागायुक्त ने सभी टेबल पर नाम प्लेट रखने के साथ ही लायसेंस बनाने हेतु निर्धारित काउंटर में कार्यरत कर्मचारियों के भी नेम प्लेट भी आवश्यक रूप से रखे जाने के निर्देश दिए। कार्यालय में अव्यवस्थित रूप से रखे हुए नस्तियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यालय में नियमित साफ सफाई रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता