छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार शूटिंग करने पहुंचे हैं। रविवार को अक्षय कुमार की शूटिंग देखने फैंस...
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार शूटिंग करने पहुंचे हैं। रविवार को अक्षय कुमार की शूटिंग देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई। लोग अक्षय-अक्षय का शोर मचाने लगे। ये देख अक्षय कुमार ने भी मस्ती की। वो उछलकर फैंस के करीब पहुंच गए लोगों से हाथ मिलाया। एक बच्चा भीड़ में परेशान था, उसके साथ आए लोगों को देखकर अक्षय ने कहा भाई बच्चे को संभाल के कहीं लग न जाए।
ये शूटिंग रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पर चल रही है। अक्षय कुमार ने देखा कि हवाई पट्टी के किनारे बनी जालियों के पास लोगों की भीड़ जमा है। इस वजह से बॉलीवुड एक्टर लोगाें का अभिवादन स्वीकारने पहुंचे। अक्षय कुमार यहां तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। ये फिल्म देश में सबसे सस्ती एयरलाइंस और उसके संघर्ष के प्लॉट पर आधारित है।
ये शूटिंग रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पर चल रही है। अक्षय कुमार ने देखा कि हवाई पट्टी के किनारे बनी जालियों के पास लोगों की भीड़ जमा है। इस वजह से बॉलीवुड एक्टर लोगाें का अभिवादन स्वीकारने पहुंचे। अक्षय कुमार यहां तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। ये फिल्म देश में सबसे सस्ती एयरलाइंस और उसके संघर्ष के प्लॉट पर आधारित है।
रायगढ़ में शूट हो रही फिल्म सूरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है। रायगढ़ में
प्लेन के हादसे का एक सीन फिल्माया जा रहा है। यहां एक्शन सीक्वेंस शूट
करते हुए अक्षय कुमार नजर आए।