गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक में पेड़ से लटकी युवक की लाश मिली है। फंदे पर युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा र...
गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक में पेड़ से लटकी युवक की लाश मिली है। फंदे पर युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक के जेब से सुसाइड लेटर मिला है। जिसमे आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग को बताया गया है। हालांकि मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम छुईहा निवासी एक युवक का शव गांव में बने गौठान के बरगद पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी तो इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। बताया रहा है कि युवक मिस्त्री का काम करता था।
मौके पर पहुंची पुलिस के निरीक्षण करने पर युवक के जेब से सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने मौत को गले लगाया है। हालांकि मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया है। वहीं युवक के इस आत्मघाती कदम से परिवार में मातम का माहौल है।