भिलाई । असल बात न्यूज़।। भू माफियाओं से बचाने, सुरक्षित रखने निगम प्रशासन में जमीन को तार का बाड़ लगाकर घेरने का काम शुरू किया है। गुरुद्...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
भू माफियाओं से बचाने, सुरक्षित रखने निगम प्रशासन में जमीन को तार का बाड़ लगाकर घेरने का काम शुरू किया है। गुरुद्वारा रोड सुपेला में भी पिछले दिनों निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों का बड़ा कब्जा हटाया है। ये अतिक्रमण कारी इन जमीनों पर बार-बार कब्जा कर ले रहे हैं। इससे बचाने निगम प्रशासन के द्वारा अब खाली कराई जमीन को तार का बाड़ लगा कर घेरना शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण कार्यों और अपराधिक तत्वों के हौसले इतने अधिक बुलंद हैं कि पिछले दिनों यही अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर पार्किंग का जो बोर्ड लगाया था उसे उखाड़ ले गए।
निगम प्रशासन ने बेशकीमती जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने मुहिम शुरू की है। सुपेला में गुरुद्वारा रोड के किनारे की जमीन की कीमत ₹10000 प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई है। ऐसे में गिरा माफियाओं और अपराधिक तत्वों की गिद्ध नजर इन बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने की ओर लगी हुई है। और ऐसे तत्व दबाव बनाकर धमकी देकर ने जमीनों पर कब्जा करने में लगे हुए हैं। यहां बेशकीमती जमीनों पर कब्जा कर बड़ी बड़ी दुकानें तान दी गई हैं और उनको किराया पर चलाए जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि स्थानीय लोगों को यहां ₹1 की भी जमीन नहीं मिली है। बाहर से बुला बुलाकर इन जमीनों को किराए पर चलाया जा रहा है और मोटा किराया वसूल किया जा रहा है।
भू माफियाओं और आपराधिक तत्वों के हौसले यहां इतने अधिक बुलंद हैं कि निगम प्रशासन ने पिछले दिनों यहां की बड़ी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया था और उसे पार्किंग जोन बना दिया था लेकिन भू माफिया के लोगों ने पहले इस पार्किंग जोन के बोर्ड को ढकना शुरू कर लिया और फिर उसे अंततः उखड़कर लेकर ले गए। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के इस मामले में यहां अपराध काम किए जाने की मांग की जा रही है।
निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर खाली जमीन को पार्किंग जोन बना दिया है और उसमें पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है। भू माफिया के लोगों को निगम प्रशासन की यह कार्रवाई अखर रही है। चित्र में आपको पार्किंग का बोर्ड दिख रहा है।
इसी स्थल से कुछ आगे निगम प्रशासन ने पहले भी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था और उसे पार्किंग जोन बनाया था। भू माफिया के लोग यहां पार्किंग जोन का बोर्ड उखाड़ कर ले गए। ऐसे में निगम प्रशासन के द्वारा अभी जो तार का बाड़ लगाया गया है और पार्किंग जोन बनाया गया है भू माफियाओं से उसे भी सुरक्षित रखना आसान काम नहीं है। इस खाली जमीन की कीमत बाजार मूल्य ₹10000 प्रति वर्ग फुट के आसपास है। स्थानीय लोगों के द्वारा यहां व्यवसाय कांप्लेक्स बनाने तथा स्थानीय बेरोजगारों को दुकानें आवंटित करने की मांग की जा रही है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता