भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस कॉलेज के पत्रकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान "वेब जर्नलिजम" पर आयोजित किया गया...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस कॉलेज के पत्रकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान "वेब जर्नलिजम" पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। युवा पत्रकार और द लोक मीडिया के फाउंडर तेज साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
प्राचार्य डॉ. एम. जी रोईमोन ने इस कार्यक्रम हेतु विभाग को शुभकामनाएं दी। पत्रकारिता विभाग की इनचार्ज डॉ. रीमा देवांगन और विभाग के शिक्षक श्री अमिताभ शर्मा, छविकिरण साहू और सौम्या द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को बताया कि वेब जर्नलिज्म में संभावनाओं और वर्तमान चुनौतियों के बीच स्वयं की सोच को सोच से धरातल पर लाने के लिए सक्रियता के साथ रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ने की बात कही साथ ही रिसर्च बेस जर्नलिज्म, ब्लॉग लेखन और खुद की रुचि को पहचान स्किल ग्रोथ कर फील्ड के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।